Saturday, February 20, 2010

मन की बात

आह! जो दिल से निकाली जायेगी
क्या समझते हो की खाली जायेगी
अकबर अल्लाहाबादी
प्रेषक कमलाकर मिश्र स्मृति संसथान बलिया उ. प.

Wednesday, February 10, 2010

a seminar on cancer at BALLIA UP

जिले में बढ़ रहे कैंसर के मरीज : डा.गहलौत
Feb 09, 11:59 pm
बलिया। कैंसर पर सोमवार को देर शाम शहर के एक होटल में आईएमए शाखा बलिया द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आईएमए के सचिव एवं वरिष्ठ फिजिशियन डा.पीके सिंह गहलौत ने बताया कि बलिया जनपद में कैंसर के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 75 प्रतिशत लोग नशीले पदार्थ का सेवन करने से कैंसर का शिकार हो जाते हैं। आईएमए द्वारा 21 फरवरी दिन रविवार को आफिसर्स क्लब बलिया में कलचुरि क्षत्रिय राजवंश सहायतार्थ ट्रस्ट के सहयोग से बड़े पैमाने पर कैंसर का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का वितरण किया जायेगा।
आईएमए के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा.जीसी मौर्य एवं डा.मिथिलेश सिंह ने कैंसर के आठ प्रमुख लक्षण बताये। मुंह गुहा में सफेद दाग, घाव मस्सा का होना, घाव जो भरता न हो, स्तन या कहीं गांठ या जमाव हो, मसा या तिल जिसमें कोई परिवर्तन न हो, लगातार अपच या निगलने में कठिनाई, असामान्य रक्त-स्राव, लगातार खांसी आना, आंत की सामान्य आदतों में परिवर्तन आना आदि इसके प्रमुख लक्षण है। कैंसर शिविर में केजी मेडिकल कालेज लखनऊ के डा.एमसी पंत प्रमुख होंगे। इनके साथ डा.परितोष पाण्डेय, डा.संजीच पाल, डा.डी परमानंद, डा.वेद प्रकाश वर्मा, डा.सुबीर रोहतगी, डा.सुजीत सिह, डा.अभिषेक सिंह आदि लखनऊ से आयेंगे। आईएमए से जुड़े सभी डाक्टर मौजूद रहेंगे। गोष्ठी की अध्यक्षता राजवंशी ट्रस्ट के संरक्षक सुभाष सिंह एवं संचालन आईएमए के सचिव डा.गहलौत ने किया। गोष्ठी में डा.डी प्रसाद, डा.आकाश सिंह, डा.आरके केजरीवाल, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।