महोदय/महोदय
कमलाकर मिश्र स्मृति संस्थान लालगंज बलिया (उ. प.) के तत्वाधान में स्वर्गीय मिश्र जी की ८४ वी जयंतीलालगंज (निकट दूर -भाष केंद्र )बलिया में ०१ ओक्टुबर २०११ को ११ बजे से मनाई जायेगी | इस अवसर परआयोजित कार्यक्रम में विभिन सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा आयोजित की गयी है |
इस कार्यकर्म में आपकी सहभागिता सादर निवेदित है |
आयोजक ; कमलाकर मिश्र स्मृति संस्थान लालगंज बलिया (उ. प.)
मोब - ९९१९४१३८३६/९४१५८२९७१७/९४५४१७१२४४
Thursday, September 29, 2011
Tuesday, September 13, 2011
आज देश भ्रष्टाचार के अलावा बेरोजगारी की समस्या से भी जूझ रहा है ,युवा सांसदों को अन्ना के आन्दोलन से बेरोजगार होने का खतरा दिख रहा है | अन्ना के आन्दोलन ने एक नई युवा पीढ़ी को जनम दिया है| जो अब तथा-कथित युवा संसद के बातो में नहीं आने वाला है| जो आपने कथनी और करनी से कोसो दूर है |यह देश सबका है और इसके भाग्य विधाता कुछ मुठी भर लोग नहीं हो सकते है ..........