Thursday, March 11, 2010

man ki baat

भारत एक विशाल देश है | इस देश में बिभिन भाषा-संस्कृति के लोग रहते है |यही चीज इस देश को अन्य देश से अलग पहचान दिलाता है | बिगत कुछ वर्षो से असमाजिक तत्वों द्वारा इसी पहचान को खतम करने के कोशिश की जा रही है | किसी भी भाषा संस्कृति को और विकसित होने का अवसर मिलना जरूरी है |और इससे जुड़े लोगो को इसे अपनी पहचान के रूप में प्रकट करना चाहिए | सदभाव रखते हुए अन्य भाषा-संस्कृति के लोगो के साथ मिलजुल कर एव एक दुसरे के प्रति सम्मान करने की मानसिकता बनानी चाहिए | एक दुसरे को निचा दिखाने तथा अतिक्रमण करने की मानसिकता को छोड़ कर एक दुसरे की राह में आने वाली बाधा को दूर करते हुए विकास के नए आयाम बनाना चाहिए | और आज के इस समय में भाषा-संस्कृति का अनोखा संगम बनाने के जरुरत है |जिसमे भेद भाव भुला कर हर कोई डुबकी लगा सके |
पंकज

Tuesday, March 9, 2010

mahila divas

पुरुष प्रधान समाज मे महिलाओ के दशा के बारे में स्वामी विवेकनन्द ने कहा था "किसी चिड़िया का एक पंख पर उड़ना असमभव है " बिलकुल ठीक है , मेरा ये मानना है की महिलाओ को न पुरुष से कम न ज्यादा ठीक बराबर का अधिकार मिलाना ही चाहिए | इस के लिए अभी बहुत कुछ बुनियादी काम करने के जरूरत है | धन्यवाद

Saturday, February 20, 2010

मन की बात

आह! जो दिल से निकाली जायेगी
क्या समझते हो की खाली जायेगी
अकबर अल्लाहाबादी
प्रेषक कमलाकर मिश्र स्मृति संसथान बलिया उ. प.

Wednesday, February 10, 2010

a seminar on cancer at BALLIA UP

जिले में बढ़ रहे कैंसर के मरीज : डा.गहलौत
Feb 09, 11:59 pm
बलिया। कैंसर पर सोमवार को देर शाम शहर के एक होटल में आईएमए शाखा बलिया द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आईएमए के सचिव एवं वरिष्ठ फिजिशियन डा.पीके सिंह गहलौत ने बताया कि बलिया जनपद में कैंसर के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 75 प्रतिशत लोग नशीले पदार्थ का सेवन करने से कैंसर का शिकार हो जाते हैं। आईएमए द्वारा 21 फरवरी दिन रविवार को आफिसर्स क्लब बलिया में कलचुरि क्षत्रिय राजवंश सहायतार्थ ट्रस्ट के सहयोग से बड़े पैमाने पर कैंसर का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का वितरण किया जायेगा।
आईएमए के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा.जीसी मौर्य एवं डा.मिथिलेश सिंह ने कैंसर के आठ प्रमुख लक्षण बताये। मुंह गुहा में सफेद दाग, घाव मस्सा का होना, घाव जो भरता न हो, स्तन या कहीं गांठ या जमाव हो, मसा या तिल जिसमें कोई परिवर्तन न हो, लगातार अपच या निगलने में कठिनाई, असामान्य रक्त-स्राव, लगातार खांसी आना, आंत की सामान्य आदतों में परिवर्तन आना आदि इसके प्रमुख लक्षण है। कैंसर शिविर में केजी मेडिकल कालेज लखनऊ के डा.एमसी पंत प्रमुख होंगे। इनके साथ डा.परितोष पाण्डेय, डा.संजीच पाल, डा.डी परमानंद, डा.वेद प्रकाश वर्मा, डा.सुबीर रोहतगी, डा.सुजीत सिह, डा.अभिषेक सिंह आदि लखनऊ से आयेंगे। आईएमए से जुड़े सभी डाक्टर मौजूद रहेंगे। गोष्ठी की अध्यक्षता राजवंशी ट्रस्ट के संरक्षक सुभाष सिंह एवं संचालन आईएमए के सचिव डा.गहलौत ने किया। गोष्ठी में डा.डी प्रसाद, डा.आकाश सिंह, डा.आरके केजरीवाल, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।

Friday, January 29, 2010

SAHEED DIVAS (30 JAN 1948)

ISHWAR ALLAH TERO NAAM SAB KO SANMATI DE BHAGWAN
MAHATAMA GANDHI JEE (BAPU)KO SAT SAT NAMAN(30jan1948 saheed divas)

Gorakh PANDEY KA BHAV PURAN SAMARAN

DUKH TUMHE KYA TODEGA
TUM DUKH KO TOD DO
BAS AAPNI ANKHEN AURO
KE SAPNE SE JOD DO
JAN KAVI GORAKH PANDEY KO SAT SAT NAMAN(29 jan)

Saturday, January 23, 2010

birth anniversary neeta jee subash chandra bose

freedom fighter Neta jee Subash Chandra Bose
ko sat sat naman(birth anniversary 23 jan 189
7)frm kamlakar mishra smriti sansthan ballia up

Thursday, January 14, 2010

wollen clothes donation

it is very difficult to surrive in this intense cold wave for whom those who r homeless & poor.it is our social & moral duty to donate some wollen clothes to t needy.we can also make arrangement of shelter & food.whiling doing this we can save someone's life.thanking u very much